Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 06 16 16 53 22 617 com.whatsapp edit

भागलपुर। शहर के बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित अंबाबाग मोहल्ले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां इंटरमीडिएट की छात्रा सोनी कुमारी (20 वर्ष) ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है।

परिजनों के मुताबिक घटना उस वक्त घटी जब सोनी की मां सब्जी बेचने बाहर गई थीं और वह घर में अकेली थी। देर तक कमरे का दरवाजा बंद रहने पर सोनी की भाभी ने आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर जब दरवाजा खोला गया तो सोनी पंखे से लटकी मिली। परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी बबरगंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है और परिजन बेसुध हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें