WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251101 224147

पूर्णिया | संवाददाता रिपोर्ट: पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के सधुवैली पंचायत स्थित सोने लाल चौक पर शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान निर्दलीय और लोजपा (रामविलास) समर्थकों के बीच जमकर झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, कसबा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास और लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह के समर्थकों में टकराव तब हुआ जब लोजपा-आर के प्रचार वाहन ने कथित तौर पर एक युवक को टक्कर मार दी। इसी बात को लेकर दोनों गुटों में बहस शुरू हुई और देखते ही देखते विवाद हिंसक रूप ले लिया।

स्थिति बिगड़ती देख निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार दास खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। प्रदीप दास ने कहा—

“लोजपा-आर प्रत्याशी के प्रचार वाहन से एक लड़के को टक्कर लग गई थी। उसी को लेकर विवाद हुआ, लेकिन मैंने खुद पहुंचकर मामले को शांत कराया।”

वहीं, लोजपा-आर प्रत्याशी नितेश कुमार सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। उन्होंने इस घटना को सुनियोजित और आपराधिक प्रवृत्ति की कार्रवाई बताया।

घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सतर्क है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें