WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251101 224613

कटिहार | कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रत्याशी को गोली मारने की धमकी की घटना के महज दो दिन बाद शनिवार को उनके प्रचार वाहन पर हमला, बैनर-पोस्टर फाड़े जाने और समर्थक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, बरारी के गांधीग्राम निवासी अनिल कुमार मेहता और मुकेश कुमार मेहता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वे अपने टोटो (BR-39-ER-419) से विजय सिंह निषाद के प्रचार के लिए रौनिया गांव पहुंचे थे। गांव के अंतिम छोर पर भवेश यादव के घर के पास सेमापुर की ओर बढ़ने के दौरान दो भैसवार युवक लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए वाहन में लगे बैनर-पोस्टर फाड़ने लगे

विरोध करने पर दोनों युवकों ने उन पर हमला कर मारपीट की। जब पीड़ितों ने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा—

“तुम्हारा विधायक और नीतीश कुमार मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।”

पीड़ितों ने बताया कि हमलावरों में एक का नाम सुनील यादव है और दूसरा पंकज यादव का पुत्र है, जो खुद को राजद का कार्यकर्ता बता रहा था।

बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों का आवेदन प्राप्त हो गया है। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें