Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कटिहार में पेड़ से टकराई बाइक सवार दोनों समधी की गई जान

ByKumar Aditya

फरवरी 15, 2025
Accident scaled

कटिहार : कोढ़ा थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर फुलवरिया के समीप अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भागलपुर जिले के घोघा थानाक्षेत्र के पन्नू चक निवासी कैलू मंडल के पुत्र प्रधान मंडल (49 वर्ष) और कोठवारा साकेत निवासी गणेश मंडल के बेटे राजेंद्र मंडल (48 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में एक-दूसरे के समधी थे। दोनों कटिहार कोर्ट जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक को पहले तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मारी और बाइक पेड़ से जाकर टकरा गई।

शुक्रवार को दोपहर बाद करीब ढाई बजे भागलपुर की ओर से कटिहार जा रहे एक बाइक सवार अचानक फुलवरिया के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गए। गंभीर चोट लगने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अपर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान उनके पास मौजूद आधार कार्ड और उनके साथ आ रहे दो अन्य बाइक सवार लोगों के बताने के आधार पर हुई। उन्होंने बताया कि बाइक चालक ने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि एक हेलमेट बाइक पर लटक रहा था। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।

वहीं कहलगांव में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनोहर मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजेंद्र मंडल के पुत्र अरविंद कुमार को पूर्णिया की पुलिस ने गुरुवार की रात को घर कोदवार से एक केस में उठा लिया था। दोनों समधि मिलकर बेल के सिलसिले में वकील से मिलने जा रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *