भागलपुर : नवगछिया के खरीक पुलिस ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रमोद मंडल और हरिकिशोर मंडल को शराब की भट्टी और 30 लीटर देसी शराब के साथ घर से गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, खरीक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार को शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि पूर्व पंसस अपने घर में संचालित शराब की भट्टी पर भारी मात्रा में शराब तैयार कर रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और गश्ती पदाधिकारी सत्येंद्र पासवान दलबल के साथ पूर्व पंसस के घर पहुंचे। जहां घर की घेराबंदी कर शराब बरामदगी के लिए छापेमारी की गई। इस दौरान पूर्व पंसस के घर से पुलिस ने एक गैस सिलेंडर, दो गैस चूल्हा, प्लास्टिक ड्राम, पाइप समेत शराब बनाने वाली अन्य उपकरण और 30 लीटर देसी शराब बरामद की। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों को जेल भेज दिया गया।