Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कांग्रेस को मिला विकासशील स्वराज पार्टी का साथ, निषाद सम्मेलन कर महाराजगंज में आकाश सिंह को दिया समर्थन

ByRajkumar Raju

मई 18, 2024
Akash Singh Maharajganj

लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में कांग्रेस को एक और बड़ा साथ मिला है. राज्य के मतदाता वर्गों में बड़ी संख्या मानी जाने वाली निषादों का प्रतिनिधित्व करने वाले मुकेश निषाद की पार्टी विकासशील स्वराज पार्टी ने कांग्रेस के लिए सभी से वोट डालने की अपील की है. विकासशील स्वराज पार्टी के प्रमुखमुकेश निषाद ने महाराजगंज में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश प्रसाद सिंह के लिए चुनावी सभाएं की.

उन्होंने मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देकर आकाश की जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने निषादों से इसे लेकर एकजुटता दिखाने और कांग्रेस की जीत तय करने में महती भूमिका निभाने की बात कही.

मुकेश निषाद ने कहा, मल्लाहों का सम्मान बचाने के लिए आकाश को समर्थन कर रहे हैं. निषाद समाज के सभी लोग उन्हें समर्थन कर रहे हैं. भाजपा के मौजूदा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर बरसते हुए कहा कि जिन्हें दस साल से चुन रखा है वे जनता के बीच कभी जाते नहीं हैं. क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को गिनाते हुए मुकेश ने भाजपा और पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. इस चुनाव में महाराजगंज में कांग्रेस का हाथ मजबूत करने का दावा किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इस बार सरकार बनेगी. कांग्रेस की गारंटी से देश के लोगों का जीवन बदलेगा. ऐसे में महाराजगंज में सभी वर्ग को आकाश सिंह को वोट करना चाहिए. ऐसा करना ही यहां के लोगों के हित में होगा. साथ ही मौजूदा सांसद को चुनाव में हराकर उन्हें जवाब दिया जाएगा. मुकेश ने दावा किया कि निषाद वर्सेग  जुड़ी सभी उपजातियां पूरी मजबूती से आकाश के साथ हैं.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading