Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250628 WA0016 scaled

पटना, 28 जून 2025।बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड, पटना की बैठक दिनांक 27.06.2025 को अपराह्न 12:30 बजे अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संस्कृत शिक्षा को और अधिक गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक एवं छात्र हितैषी बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रमुख निर्णय:

🔹 परीक्षा उपसमिति का गठन:
बोर्ड की पाठ्यक्रम निर्माण एवं परीक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने हेतु एक परीक्षा उपसमिति के गठन का निर्णय लिया गया।

🔹 शिक्षकों का प्रशिक्षण:
संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए DIET, BIET तथा SCERT के साथ MOU साइन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

🔹 छात्र नामांकन बढ़ाने हेतु विशेष अभियान:
संस्कृत विद्यालयों में छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी और बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

🔹 आधुनिक पाठ्यक्रम की तैयारी:
संस्कृत पाठ्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा एवं कम्प्यूटर शिक्षा को शामिल करते हुए नवीन पाठ्यक्रम तैयार करने का निर्णय लिया गया।

🔹 आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ:
बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट शीघ्र ही लांच की जाएगी, जिससे सूचना और सेवाएं ऑनलाइन सुलभ होंगी।

🔹 सरकारी योजनाओं के लाभ की अनुशंसा:
राज्य सरकार को पत्र लिखकर संस्कृत विद्यालयों में मध्यान भोजन योजना, पोशाक, पुस्तक, साइकिल, छात्रवृत्ति और मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना जैसी लाभकारी योजनाओं को लागू करने की अनुशंसा की जाएगी।


उपस्थित गणमान्य सदस्यगण:

बैठक में माननीय सदस्य श्री विनय कुमार चौधरी (MLA), श्रीमती निवेदिता सिंह (MLC), श्री दुर्गेश कुमार राय, श्री चन्द्र किशोर कुमार, श्री अरुण कुमार झा, श्री अनुरंजन झा, श्री धनेश्वर प्रसाद कुशवाहा, एवं श्री शिवलोचन झा (कुलपति प्रतिनिधि) के साथ-साथ बोर्ड के सचिव श्री नीरज कुमार, परीक्षा नियंत्रक श्री उपेन्द्र कुमार, तथा प्रधान सहायक श्री भवनाथ झा उपस्थित थे।


यह बैठक संस्कृत शिक्षा में गुणवत्ता, आधुनिकता और व्यापकता की दिशा में बिहार सरकार की गंभीरता और प्रतिबद्धता का परिचायक है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें