Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

IAS अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा बने बिहार के नए मुख्य सचिव, चैतन्य प्रसाद को मिली ये जिम्मेदारी

GridArt 20240303 131003829

बिहार सरकार की तरफ से 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. फिलहाल वे राजस्व व भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं. बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस लिया हैं. वे अप्रैल में रिटायर्ड होने वाले थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके आवेदन पर अपनी मंजूरी दी है।

इसके साथ ही 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाए गए हैं. वर्तमान में वो जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं.बिहार सरकार की तरफ से जारी की गई अधिसूचना 4 मार्च से प्रभावी होगी. IAS अधिकारी चैतन्य प्रसाद अगले आदेश तक अध्यक्ष-सह-सदस्य, राजस्व पर्षद और अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

बिहार ने नए मुख्य सचिव बने ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के IAS अधिकारी है. वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और अपर मुख्य सचिव के साथ-साथ मुख्य जांच आयुक्त, सामान्य प्रशासन विभाग के एसीएस की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. आपको बता दें कि ब्रजेश मेहरोत्रा की रिटारमेंट भी इसी साल में है वे अगस्त महीने में रिटायर होंगे।