Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 2470

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री और आऱजेडी चीफ लालू प्रसाद से ईडी ने बुधवार को पूछताछ की। ईडी के अधिकारियों ने करीब चार घंटे तक लालू प्रसाद से लैंड फॉर जॉब केस से जुड़े सवाल पूछे। इस केस में लालू एंड फैमिली से ईडी की पूछताछ जारी है। इसी बीच राजधानी पटना की सड़कों पर लालू के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं।

लैंड फॉर जॉब केस में फंसे लालू एंड फैमिली इन दिनों मुश्किल में हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और राजद विधायक तेज प्रताप यादव से ED ने पूछताछ की। इसके बाद बिहार की सियासत भी तेज हो गई है। पटना के अलग-अलग चौक चौराहे पर राजद नेताओं के द्वारा लालू के समर्थन में पोस्टर लगाये गये हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि ‘ना झुका हूं.. ना झुकूंगा.. टाइगर अभी जिंदा है।’

पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव की भी तस्वीर लगाई गई है। पोस्टर में दिखाया गया है कि लालू यादव को ईडी, सीबीआई, भक्त, आरएसएस, पीएमओ झुकाने की कोशिश कर रहा है। पोस्टर के जरिए ये दिखाने की कोशिश की जा रही है कि लालू परिवार को ईडी की पूछताछ से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लालू यादव ना झुके हैं…और ना झुकेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें