बिहार के औरंगाबाद जिले से दुखद घटना सामने आई है, जहां पर पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या (Husband and wife committed suicide) कर ली। वहीं, पति-पत्नी की मौत की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पति-पत्नी ने आपसी कलह के बाद यह कदम उठाया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रफीगंज प्रखंड के सिन्घी गांव की है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी मार्च 2024 में हुई थी। पति-पत्नी में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते ही रहता था। अतत: शनिवार की रात को पति-पत्नी ने जहर खा लिया। दोनों की स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से जानकारी ली। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।