Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में बनेगा नया एयरपोर्ट, 459 करोड़ की लागत से होगा तैयार

ByLuv Kush

फरवरी 16, 2025
Flights jpeg

बिहार में जल्द ही एक नया एयरपोर्ट बनेगा। राजधानी पटना के पास बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। यह एयरपोर्ट अगले साल तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए बिहार सरकार ने 108 एकड़ जमीन आवंटित की है।

दरअसल, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) ने नए एयरपोर्ट की परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस परियोजना के तहत रूस की एक कंपनी को कांट्रैक्ट सौंपा गया है। यह एयरपोर्ट अगले साल यानि 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस एयरपोर्ट का निर्माण 459 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

यह एयरपोर्ट न केवल पटना को बल्कि पूरे बिहार और आसपास के इलाकों को भी जोड़ने का काम करेगा। इससे राज्य में आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने पटना से बिहटा तक एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण 2,000 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, इसका काम 2026 तक पूरा होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *