नालंदा (बिहार)। नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक रुई दुकान के मालिक ने चोरी के आरोप में दो नाबालिग भाई-बहन को अपने घर के बंद कमरे में दो दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पीड़ित बच्चों का आरोप है कि उन्हें लोहे की सिकड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया और जख्मों पर नमक छिड़ककर यातनाएं दी गईं।
अप्राकृतिक यौनाचार का गंभीर आरोप
पीड़ित बच्चों ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया। दोनों नाबालिग सोहसराय थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उनके पिता की मृत्यु हो चुकी है और मां दूसरों के घरों में काम कर परिवार का भरण-पोषण करती हैं। बच्चे मजबूरी में मांगकर जीवन यापन करते हैं।
आरोपी ने उन्हें सफाई के काम के लिए 20 रुपये का लालच देकर बुलाया था, जहां बाद में बच्ची पर 70 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाया गया।
“सिकड़ से बांधकर हमें पीटा गया और हमारे साथ गलत हरकत की गई। हमारे जख्मों पर नमक छिड़का गया।”
— पीड़ित बच्चा
70 हजार की चोरी का आरोप, 30 हजार बरामद
आरोपी का दावा है कि चोरी के 70 हजार रुपये में से 30 हजार रुपये बरामद हो चुके हैं, जबकि 40 हजार रुपये नहीं मिले, इसी कारण दोनों बच्चों को कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया। आरोपी रुई की दुकान चलाने के साथ-साथ गद्दा-रजाई बनाने का काम करता है।
पत्नी का बयान: नशे में करता है हिंसा
आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति भांग का नशा करता है और नशे की हालत में हिंसक हो जाता है।
“मेरे पति भांग का नशा करते हैं। नशे की हालत में उन्होंने बच्चों के साथ गलत किया है। बंद कमरे में क्या-क्या हुआ, मैं भी नहीं बता सकती।”
— आरोपी की पत्नी
स्थानीय युवक ने कराया रेस्क्यू
मामला तब उजागर हुआ जब आरोपी ने बच्चों से जबरन गाड़ी धुलवाई और मारपीट की। मोहल्ले के एक युवक ने यह देखा और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को मुक्त कराया और सदर अस्पताल, बिहार शरीफ में इलाज कराया।
“सूचना मिलने पर बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इलाज के बाद उन्हें बिहार थाना को सौंप दिया गया है।”
— जयप्रकाश चौधरी, डायल 112 पुलिस
आरोपी दंपति हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। बच्चों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस का पक्ष
बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि चोरी के आरोप में बच्चों के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है और इसका वीडियो भी पुलिस के पास है। हालांकि, अप्राकृतिक यौनाचार समेत अन्य गंभीर आरोपों की जांच की जा रही है।
“मारपीट की गई है, अन्य आरोपों की जांच जारी है।”
— सम्राट दीपक, बिहार थानाध्यक्ष


