रोहतास। जिले से प्रेम प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तिलौथू थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव में दो बच्चों के पिता ने युवती को शादी की नीयत से भगाया और अब उसकी हत्या कर दी। आरोपी युवती की लाश लेकर अपने घर लौटा, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस को सूचना दी।
दो महीने पहले भगाकर ले गया था प्रेमी
जानकारी के मुताबिक, महेशडीह गांव की रहने वाली रूबी कुमारी को कोईडीही निवासी बजरंगी कुमार राम करीब दो महीने पहले शादी की नीयत से अपने साथ ले गया था। दोनों बजरंगी की बहन के घर रह रहे थे। उस दौरान परिजनों ने पुलिस में शिकायत भी की थी। लेकिन रविवार को बजरंगी अपनी प्रेमिका रूबी का शव लेकर अपने गांव कोईडीही पहुंचा।
2 लाख रुपये की मांग का आरोप
मृतका की मां मनोरमा देवी ने बताया कि रविवार रात उनकी बेटी से फोन पर बातचीत हुई थी। अगली सुबह सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि बजरंगी ने 2 लाख रुपये की मांग की थी और रुपये न मिलने पर रूबी की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी बजरंगी कुमार राम, जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।


