
भागलपुर | मुख्य संवाददाता: बुधवार शाम टीएनबी कॉलेज मोड़ पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब जोगसर थाना के दारोगा रंगलाल कुमार के पिता और भाई को तीन बाइक सवार युवकों ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दोनों बीच सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रहे वर्दीधारी दारोगा ने बीच-बचाव करना चाहा तो युवकों ने उनसे भी मारपीट शुरू कर दी।
घटनाक्रम
- दारोगा के पिता और भाई अपनी स्कूटी से नाथनगर जा रहे थे।
- दारोगा रंगलाल कुमार दूसरी बाइक से वर्दी में उनके पीछे आ रहे थे।
- तीन बाइक सवार युवकों ने जानबूझकर टक्कर मारी और फिर हमला कर दिया।
- दारोगा की पत्नी की डिलीवरी थी, वे खाना भिजवाने के लिए निकले थे।
पुलिस की कार्रवाई
- दारोगा ने ललमटिया थानाध्यक्ष को दी सूचना।
- गश्ती दल मौके पर पहुंचा और तीनों युवकों को हिरासत में लिया।
- दो युवक पुलिस से चकमा देकर भाग निकले, लेकिन बाद में गिरफ्तार कर लिए गए।
- गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवगछिया के आशीष कुमार, अभिषेक कुमार और अंकित कुमार के रूप में हुई है।
पुराने विवाद
- पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी पहले भी तातारपुर थाने के एक दारोगा से उलझ चुके हैं।
- उस मामले में भी उन्हें जेल भेजा गया था।
थानेदार का बयान
ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि तीनों युवक काफी मनबढ़ किस्म के हैं और जोगसर व ललमटिया के दारोगा से उलझने की हिमाकत कर चुके हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।