Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला : मोहन भागवत को मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्तर की सुरक्षा

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2024
Mohan Bhagwat

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के समान सुरक्षा दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला किया है। मोहन भागवत के सुरक्षा अचानक क्यों बढ़ा दी गई? इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, डॉ मोहन भागवत को पहले जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। इसे अब एएसएल यानी एडवांस्ड सिक्योरिटी लाइजन से जोड़ा गया है। यह सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ही प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने शरद पवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। ऐसे में केंद्र सरकार ने अचानक सुरक्षा बढ़ाने फैसला क्यों ले रही है। यह सवाल उठ रहा है।मोहन भागवत को किससे डर है? उन्हें पीएम मोदी और अमित शाह के समान सुरक्षा देने की जरूरत क्या है? ये भी सवाल कई लोग उठा रहे है।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मोहन भागवत की मौजूदा सुरक्षा की समीक्षा की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। कहा जा रहा है कि मोहन भागवत मुस्लिम संगठनों के निशाने पर है।