भागलपुर। तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) के मुख्य गेट पर सोमवार को छात्र और छात्रा के बीच हुए विवाद ने हंगामे का रूप ले लिया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में भारी भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया।
घटना के बारे में छात्रा ने बताया कि वह सिटी कॉलेज से परीक्षा देकर निकल रही थी, तभी एक युवक ने उसे रोक कर जबरन एडमिट कार्ड छीन लिया और उसे फाड़ दिया। छात्रा का आरोप है कि युवक जानबूझकर उसे अपमानित करने की कोशिश कर रहा था।
वहीं, युवक ने पूरी घटना को अलग ढंग से बताया। उसका कहना है कि उसने अपनी बाइक विश्वविद्यालय परिसर में पार्क की थी। उसी दौरान एक युवक, जिसकी बाइक पर छात्रा सवार थी, उसकी बाइक से टकरा गया। टक्कर में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर जब युवक ने पीछा किया, तो बाइक चला रहा युवक भाग गया और छात्रा वहीं रह गई। युवक का दावा है कि बातचीत के दौरान छात्रा के हाथ में पकड़ा बैग फट गया, जिससे उसमें रखा उसका एडमिट कार्ड भी फट गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों के बीच काफी देर तक बहस और धक्का-मुक्की चलती रही। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। वहीं, मौके की नाजुक स्थिति को देखते हुए छात्रा को लोगों ने वहां से भगा दिया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। विश्वविद्यालय परिसर में हुई इस घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में चर्चाओं का माहौल है।