Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

फोरलेन निर्माण में हादसा: रोड रोलर से दबकर मजदूर की मौत, लापरवाही पर हंगामा

ByKumar Aditya

जून 10, 2025
IMG 20250610 180730

भागलपुर। अकबरनगर थाना क्षेत्र में फोरलेन निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में मजदूर की मौत हो गई। प्लांट में काम कर रहे मजदूर मिथिलेश कुमार (निवासी मधेपुरा) को रोड रोलर ने कुचल दिया। हादसे के बाद मजदूरों ने आरोप लगाया कि मौके पर मौजूद अफसरों को सूचना दी गई, लेकिन घायल को तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस ने उसे थाने पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर सही समय पर उसे अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी। हादसे के बाद पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतक के साथियों और मजदूरों ने भागलपुर में पोस्टमार्टम हाउस पर जमकर हंगामा किया। मजदूरों ने ठेकेदार और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

बताया जा रहा है कि मृतक मिथिलेश कुमार मजदूरी कर अपनी पढ़ाई भी कर रहा था। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *