IMG 4229
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: बिहार में गर्मी का कहर लगातार जारी है। राज्य के कई इलाकों में तेज धूप और लू से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बिहार मौसम सेवा केंद्र ने राज्य के आठ जिलों के लिए अगले दो दिनों तक हीट वेव (लू) का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।

हीट वेव की चपेट में आने वाले जिलों में औरंगाबाद, अरवल, गया, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद, पटना और नालंदा शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 38 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है।

मौसम सेवा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड में सबसे ज्यादा 43.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य प्रखंडों में भी तापमान बेहद ऊंचा रहा है:

  • सारण (जलालपुर): 43.5 डिग्री
  • नवादा (नारदीगंज): 43.5 डिग्री
  • रोहतास (बिक्रमगंज): 43.1 डिग्री
  • औरंगाबाद (बारुण): 43.0 डिग्री
  • जहानाबाद (घोसी): 43.0 डिग्री
  • पटना (धनरूआ): 43.0 डिग्री
  • अरवल: 42.9 डिग्री
  • गया (खिजरसराय): 42.9 डिग्री
  • बक्सर (नावानगर): 42.9 डिग्री

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और लू से बचने के लिए पर्याप्त सावधानी बरतें। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को दोपहर के समय धूप में जाने से बचने की सलाह दी गई है।