
यातायात जागरूकता और सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए भागलपुरी सिल्क चादर भेंट कर किया गया सम्मान
भागलपुर: समाज में यातायात जागरूकता और सामाजिक सेवा के लिए प्रतिबद्ध ‘टीम वी केयर’ ने रविवार को जोगसर थाना में कार्यरत कांस्टेबल धनंजय पासवान को सम्मानित किया। ‘हेलमेटमेन’ के नाम से मशहूर धनंजय पासवान को भागलपुरी सिल्क की चादर देकर उनके सराहनीय योगदान के लिए टीम के सदस्यों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर टीम के संस्थापक नितेश चौबे ने उन्हें आगामी जून माह में आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर जागरूकता फैलाने का आग्रह किया और शिविर में आमंत्रित भी किया। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गोल्डन सिंह, संयुक्त सचिव आयुष कुमार, कोषाध्यक्ष अर्जित घोष, रिशांत श्रीवास्तव एवं प्रियवर राज भी उपस्थित रहे।
टीम ‘वी केयर’ लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रही है और आने वाले समय में रक्तदान, स्वच्छता, और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक अभियान चलाने की योजना रखती है।