20250521 102543
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

अधिक उत्पादन से सब्जियों के दाम गिरे, फल अब भी महंगे

भागलपुर।इन दिनों बाजार में सब्जियों की भरपूर आवक से दाम में गिरावट आई है, जबकि फलों की कीमतें बीते एक माह में और बढ़ गई हैं। गर्मी में अधिक उत्पादन और खेतों से रोजाना सब्जी निकालने से बाजार में आपूर्ति बढ़ी है।


किसानों की स्थिति:

  • तेज धूप की वजह से किसान देर तक खेत में नहीं रुक पा रहे।
  • रोजाना बड़ी मात्रा में सब्जी मंडी पहुंच रही है।
  • थोक भाव मिलने में दिक्कत, फिर भी व्यापार जारी।
  • कुछ क्षेत्रों में फसल कम, लेकिन सप्लाई जारी।

फल अब भी महंगे क्यों?

फल कारोबारी अजलूर खान के अनुसार:

“सीजन ऑफ होने के कारण फल कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है। बाजार में कम उपलब्धता के चलते दाम बढ़े हैं।”

  • कोल्ड स्टोरेज से माल निकालकर बाजार में आना शुरू।
  • 15 से 20 दिनों में कीमतों में गिरावट की संभावना।

जानिए किस सब्जी-फल का क्या भाव चल रहा है:

सब्जियाँ (रु./किग्रा) फल (रु./किग्रा)
खीरा – 40 सेब – 220 से 240
परवल – 20 अमरूद – 160 से
भिंडी – 15 नारंगी – 140
आलू – 20 अंगूर – 150–160
करेला – 20 पपीता – 50
बैंगन – 20 तरबूज – 10 से
टमाटर – 30 से 60 बेल – 50–100
शिमला मिर्च – 80 अनार – जल्द ही नासिक से आने की संभावना

राजस्थान और गुजरात से अनार और साड़े फलों की आवक मटाया से हो रही है। सेब की खेप अभी कश्मीर, न्यूज़ीलैंड व टर्की से आ रही है।