WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250517 WA0208

भागलपुर, 17 मई 2025 – बिहार सरकार द्वारा जीविका को सहकारी बैंक के रूप में स्थापित करने के निर्णय पर भागलपुर की जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है। जिले भर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रमों के दौरान हजारों महिलाओं ने इस फैसले का स्वागत किया।

महिलाओं की आवाज़ को मिला सम्मान:

  • तुलसीपुर, खरीक प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में पूजा कुमारी, जो बुक कीपर के रूप में कार्यरत हैं, ने कहा कि महिलाओं की वर्षों पुरानी मांग थी कि जीविका को बैंक के रूप में मान्यता मिले – और आज वह सपना साकार हो रहा है।
  • पीरपैंती प्रखंड, बंधु जयराम पंचायत की साक्षी जीविका ग्राम संगठन की दीदियों ने भी इस निर्णय की सराहना की।
  • रानी कुमारी ने कहा कि सरकार महिलाओं की आकांक्षाओं को समझ रही है और लगातार सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठा रही है।

रोजगार के नए अवसर:

  • रानी कुमारी ने बताया कि सरकार द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की सफाई का कार्य जीविका दीदियों को सौंपे जाने के निर्णय से महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।

अन्य क्षेत्रों से भी सकारात्मक प्रतिक्रिया:

  • गोराडीह प्रखंड के सोनोडीह पंचायत, सबौर, जगदीशपुर, कहलगांव, बिहपुर, सुल्तानगंज, शाहकुंड, और गोपालपुर प्रखंडों में भी महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
  • इन सभी क्षेत्रों की दीदियों ने एक स्वर में सरकार के निर्णय का स्वागत किया।

महिला संवाद कार्यक्रम में उत्साह:

  • भागलपुर जिले के 30 ग्राम संगठनों में शुक्रवार को महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
  • इन कार्यक्रमों में 6500 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।
  • महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए, सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाईं, और भावनात्मक जुड़ाव भी प्रकट किया।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें