भागलपुर | भागलपुर शहर के गुरहट्टा चौक स्थित प्रसिद्ध दिनेश्वर धाम मंदिर में शुक्रवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मंदिर परिसर में एक 80 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर पहुंच गए।
मंदिर में ही रहता था वृद्ध, भक्तों के प्रसाद पर करता था जीवनयापन
स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारी के अनुसार, मृत वृद्ध पिछले कई महीनों से मंदिर के एक कोने में ही रह रहा था। वह श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए प्रसाद और भोजन पर निर्भर था।
पुजारी ने बताया कि “वृद्ध की सही पहचान या उसका मूल निवास स्थान किसी को ज्ञात नहीं था। मानवता के नाते मंदिर ने उसे शरण दी थी, और सभी भक्त उसकी देखभाल करते थे।”
एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से उसे तेज बुखार था, लेकिन दवा या इलाज की व्यवस्था नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को
सूचना मिलते ही जोगसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस अब मृतक की पहचान स्थापित करने के प्रयास में जुटी है।
इलाके में शोक और अफसोस का माहौल
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने अफसोस जताते हुए कहा कि “मंदिर में रहने के बावजूद वृद्ध का जीवन बचाया नहीं जा सका। अगर समय पर इलाज हो जाता, तो शायद उसे बचाया जा सकता था।”