भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पत्रा ने की प्रक्रिया की निगरानी, पहले दिन 250 ईवीएम की जांच
भागलपुर, 17 मई 2025 – आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत ईवीएम/वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) प्रक्रिया भागलपुर में शुरू हो गई है। यह कार्य 17 मई से 6 जून 2025 तक चलेगा और प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा, जिसमें अवकाश के दिन भी शामिल हैं।
आयोग के सचिव ने किया निरीक्षण:
- भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पत्रा ने एफएलसी कार्य का सीधे निरीक्षण किया।
- उन्होंने ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited) के अभियंताओं से तकनीकी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
स्थानीय प्रशासन की सहभागिता:
- प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने भी एफएलसी स्थल का निरीक्षण किया।
- मौके पर एफएलसी नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
राजनीतिक दलों की उपस्थिति:
एफएलसी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे:
- बहुजन समाज पार्टी – रविंद्र कुमार दास
- सीपीआईएम – दशरथ प्रसाद शाह
- कांग्रेस – गिरधर राय
- जदयू – त्रिपुरारी कुमार भारती
- लोजपा (रामविलास) – सचिन कुमार पासवान
- राजद – चंद्रशेखर प्रसाद यादव
- सीपीआईएमएल – बिंदेश्वरी मंडल
- आरएलएसपी – सीमा जयसवाल
ईवीएम की स्थिति:
- भागलपुर में वर्तमान में उपलब्ध मशीनों की संख्या:
- 5107 बैलट यूनिट (BU)
- 3865 कंट्रोल यूनिट (CU)
- 4146 वीवीपैट मशीनें
- आज पहले दिन 250 मशीनों की जांच की गई।