Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी शुरू: भागलपुर में ईवीएम का एफएलसी प्रारंभ

ByKumar Aditya

मई 17, 2025
EVM

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पत्रा ने की प्रक्रिया की निगरानी, पहले दिन 250 ईवीएम की जांच

भागलपुर, 17 मई 2025 – आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के तहत ईवीएम/वीवीपैट की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) प्रक्रिया भागलपुर में शुरू हो गई है। यह कार्य 17 मई से 6 जून 2025 तक चलेगा और प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा, जिसमें अवकाश के दिन भी शामिल हैं।

आयोग के सचिव ने किया निरीक्षण:

  • भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पत्रा ने एफएलसी कार्य का सीधे निरीक्षण किया।
  • उन्होंने ईसीआईएल (Electronics Corporation of India Limited) के अभियंताओं से तकनीकी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

स्थानीय प्रशासन की सहभागिता:

  • प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने भी एफएलसी स्थल का निरीक्षण किया।
  • मौके पर एफएलसी नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजनीतिक दलों की उपस्थिति:

एफएलसी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे:

  • बहुजन समाज पार्टी – रविंद्र कुमार दास
  • सीपीआईएम – दशरथ प्रसाद शाह
  • कांग्रेस – गिरधर राय
  • जदयू – त्रिपुरारी कुमार भारती
  • लोजपा (रामविलास) – सचिन कुमार पासवान
  • राजद – चंद्रशेखर प्रसाद यादव
  • सीपीआईएमएल – बिंदेश्वरी मंडल
  • आरएलएसपी – सीमा जयसवाल

ईवीएम की स्थिति:

  • भागलपुर में वर्तमान में उपलब्ध मशीनों की संख्या:
    • 5107 बैलट यूनिट (BU)
    • 3865 कंट्रोल यूनिट (CU)
    • 4146 वीवीपैट मशीनें
  • आज पहले दिन 250 मशीनों की जांच की गई।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *