20250705 181542
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 5 जुलाई 2025:राजधानी पटना में हुए चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा और कड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

“अपराधियों को घर में घुसकर मारेगी पुलिस”

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा,

“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जो लोग कानून को हाथ में लेंगे, पुलिस उनके घर में घुसकर कार्रवाई करेगी। किसी भी सूरत में अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही से यह घटना घटी है, उनके खिलाफ अगले 24 घंटे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह सरकार की प्राथमिकता है कि आम जनता को न्याय मिले और अपराधियों को दंड।

SIT का गठन, हर पहलू की जांच

डिप्टी सीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर एंगल से गहराई से जांच की जाए, और कोई भी अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून की पकड़ से बाहर नहीं रहेगा।

“यह सरकार की जिम्मेदारी है कि न्याय मिले। बिहार में कोई संगठित अपराध (Organized Crime) नहीं है। इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।”

पृष्ठभूमि:

बता दें कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे पटना में बदमाशों ने नामी व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह वारदात उनके अपार्टमेंट के बाहर उस वक्त हुई जब वे कार से उतर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में यह पूरी घटना कैद है। इसके बाद से पुलिस बेऊर जेल से लेकर कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।


सरकार की सख्त चेतावनी

सम्राट चौधरी के इस बयान से स्पष्ट है कि राज्य सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। आने वाले 24 घंटे में प्रशासनिक स्तर पर भी कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं, जो यह दर्शाता है कि सिस्टम की लापरवाही को भी सरकार नजरअंदाज नहीं करेगी।