
मां और बहन का फूटा ग़म, नेताओं का लगा तांता
पटना। व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद शनिवार को पटना का गांधी मैदान इलाका ग़मगीन माहौल में डूबा रहा। शोक में डूबे परिवार से मिलने के लिए दिनभर राजनीतिक दलों के नेता, मंत्री और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पहुंचते रहे। स्वजन के चेहरे पर जहाँ शोक की गहरी छाया थी, वहीं सरकार और प्रशासन से नाराज़गी भी साफ झलक रही थी।
बदहवास मां बोलीं – “मेरा बेटा भाजपा में था, मुझे इंसाफ चाहिए”
जब उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पीड़ित परिवार से संवेदना जताने पहुंचे, उस समय गोपाल खेमका की मां पूरी तरह बदहवास थीं। उन्होंने रोते हुए उपमुख्यमंत्री से कहा:
“मेरा बेटा भी भाजपा में था। पहले मेरा पोता चला गया, अब बेटा भी चला गया। मुझे सिर्फ इंसाफ चाहिए।”
विजय सिन्हा ने उन्हें ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी।
तेजस्वी यादव से बहन ने कहा – “आपने तो वादा किया था…”
राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जब खेमका के घर पहुंचे, तो स्वजन का दर्द सामने आ गया। गोपाल खेमका की बहन ने तेजस्वी यादव को देख रोते हुए कहा:
“आपने तो वादा किया था कि ऐसा कुछ नहीं होगा… फिर ये कैसे हुआ?”
तेजस्वी यादव ने परिवार को सांत्वना दी और कहा कि इस मामले में वे हर स्तर पर कार्रवाई की माँग करेंगे।
राज्यपाल से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तक पहुंचे शोक व्यक्त करने
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने भी खेमका परिवार से मुलाकात की और दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सुबह सबसे पहले पूर्णिया सांसद पप्पू यादव पहुंचे। उसके बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार, पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, विधायक संजीव चौरसिया, और भाकपा व भाकपा-माले प्रतिनिधिमंडल ने भी पहुंचकर श्रद्धांजलि दी और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।
बता दें कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना पटना के अत्यंत सुरक्षित माने जाने वाले गांधी मैदान थाना क्षेत्र में हुई। व्यवसायिक और सामाजिक स्तर पर खेमका परिवार की पहचान मजबूत रही है, जिससे यह हत्या पूरे राज्य के लिए एक चिंता का विषय बन गई है।