20250630 191558
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

लखीसराय। जिले से इस वक्त एक बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने नकली ब्रांडेड प्रोडक्ट बनाने वाले एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला स्थित सहदेव मोदी के घर पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में भारी मात्रा में डुप्लीकेट सिगरेट, नवरत्न तेल और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पुलिस ने मौके से विभिन्न नामी कंपनियों की नकली सिगरेट और सैकड़ों डिब्बों में तैयार नवरत्न तेल के साथ-साथ भारी मात्रा में कच्चा माल और पैकिंग सामग्री जब्त की है। इसके अतिरिक्त छापेमारी के दौरान 7 लाख 51 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए।

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया कि सहदेव मोदी के घर में लंबे समय से अवैध तरीके से नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे थे। पुलिस ने सहदेव मोदी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका बेटा, जो इस सिंडिकेट का अहम हिस्सा बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जब्त रॉ मटेरियल, उपकरणों और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है। प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।