
भागलपुर | भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जैन मंदिर रोड से पुलिस को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। श्याम कुमार के मकान से पुलिस ने 582 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही आरोपी मकान मालिक श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि श्याम कुमार अवैध रूप से विदेशी शराब का भंडारण और कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और श्याम कुमार के घर पर छापेमारी की गई।
582 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी
छापेमारी के दौरान 582 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से शराब जब्त करने के साथ-साथ श्याम कुमार को हिरासत में ले लिया।
अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की सख्ती
पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों को स्पष्ट संदेश गया है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। श्याम कुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की पूछताछ की जा रही है।