Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 0790

रामनाथ कोविंद शनिवार को पटना पहुंचे और किशोर कुणाल के गोशाला रोड स्थित निवास स्थान पर जाकर परिजनों से मुलाकात की. सबसे पहले उन्होंने स्व. किशोर कुणाल के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल, पुत्र सायण कुणाल, पुत्रवधु शाम्भवी और अन्य परिजनों से मुलाकात की.

‘किशोर कुणाल की स्मृति में बने स्मारक भवन’ :इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में एक स्मारक भवन बनना चाहिए. धर्म को परोपकार से जोड़कर मानव सेवा के बड़े कार्य करने वाले आचार्य किशोर कुणाल की स्मृतियों को उस स्मारक भवन में रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उस प्रस्तावित स्मारक भवन में नियमित रूप से सत्संग, आध्यात्मिक संगोष्ठी आदि का आयोजन होना चाहिए.

”आचार्य किशोर कुणाल ने जिस तरीके से महावीर मन्दिर के जरिए मानव सेवा और परोपकार के अनेक कार्य किए, वे अनुकरणीय हैं. आचार्य किशोर कुणाल के साथ मेरे अच्छे संबंध थे. मेरा उनके साथ अनुभव बहुत अच्छा रहा है.”रामनाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति

‘अपने पिता के कार्यों को आगे बढ़ाएं’ : इस मौके पर रामनाथ कोविंद ने दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल को स्वावलंबी महिला बताते हुए उनका ढाढ़स बंधाया. पूर्व राष्ट्रपति ने आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायण कुणाल को अपने पिता के महान कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया. पुत्रवधु व सांसद शाम्भवी का भी हाल-चाल जाना.

सायन कुणाल ने भेंट की ‘दमन तक्षकों’ का पुस्तक : इस अवसर पर सायण कुणाल ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द को आचार्य किशोर कुणाल की पुस्तक ‘दमन तक्षकों का’ भेंट किया. रामनाथ कोविन्द लगभग एक घंटे तक आचार्य किशोर कुणाल के निवास स्थान पर रूके. इस दौरान दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल के करीबी परिजन भी मौजूद रहे.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें