IMG 20250514 WA0143 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 14 मई 2025:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) 17 मई से शुरू होने जा रही है। इसे लेकर समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 17 मई से 6 जून 2025 तक ईवीएम वेयरहाउस में ECIL (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) के इंजीनियरों द्वारा प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक फर्स्ट लेवल चेकिंग की जाएगी। यह कार्य अवकाश के दिनों में भी जारी रहेगा।

राजनीतिक दलों की उपस्थिति अनिवार्य
चेकिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रत्येक दल से अधिकतम तीन अधिकृत प्रतिनिधियों को नामित किया गया है, जिनमें से किसी एक की उपस्थिति हर समय आवश्यक होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इन प्रतिनिधियों को पहचान पत्र प्रदान किया जाएगा। एफएलसी हॉल में मोबाइल फोन और अन्य निजी सामग्री के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

सीसीटीवी निगरानी और वेबकास्टिंग
चेकिंग कार्य की निगरानी के लिए एफएलसी हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पूरे कार्य की लाइव वेबकास्टिंग भी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

कार्यक्रम के लिए नियुक्त अधिकारी

  • पर्यवेक्षक: श्री सुनील कुमार रंजन (अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी)
  • नोडल पदाधिकारी: श्री सुधीर कुमार (जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी)
  • ईसीआईएल इंजीनियर: 13 इंजीनियरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

ईवीएम की उपलब्धता
भागलपुर में इस बार कुल 5107 बैलट यूनिट (BU), 3865 कंट्रोल यूनिट (CU) और 4146 वीवीपैट मशीनें उपलब्ध हैं, जिनकी जाँच की जाएगी।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने में सभी की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।