
भागलपुर। जिले में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और ‘नौकरी दो या सत्ता छोड़ो’ के नारों से शहर को गूंजा दिया।
प्रदर्शनकारियों ने जिला समाहरणालय के मुख्य गेट पर जोरदार नारेबाजी की और वहीं धरने पर बैठ गए। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि समाहरणालय का मुख्य गेट बंद करना पड़ा।
स्थिति नियंत्रण में करने पहुंचा प्रशासन
प्रदर्शन के उग्र होते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदर्शन को कानून-व्यवस्था में बाधा मानते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
स्थिति को देखते हुए पूरे समाहरणालय परिसर और आसपास के इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है और प्रशासन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है।
कांग्रेस ने कहा— जब तक युवाओं को रोजगार नहीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा