पापा दारोगा हैं, मां सब इंस्पेक्टर, अब बिटिया बनी IAS टॉपर, UPSC में मिला ऑल इंडिया 8 रैंक

मेरा नाम इशिता राठी है और मैं आईएएस अफसर हूं. मेरे पिताजी हेड कांस्टेबल है और मां ASI अर्थात असिस्टेंट इंस्पेक्टर. मैंने बिना कोचिंग पढ़े यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और सफलता का परचम लहराया. मुझे साल 2021 में ऑल इंडिया 8 रैंक प्राप्त हुआ. आप मुझे यूपीएससी टॉपर भी कह सकते हैं।

 

इशिता कहती है कि मेरे पिताजी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं और मां ASI है. यही कारण है की बचपन से ही मैं सिविल सेवा ज्वाइन करना चाहती थी. माता-पिता को देखकर मैं बचपन से ही अफसर बनना चाहती थी। परीक्षा देने के बाद में पास कर जाऊंगी यह मुझे विश्वास था लेकिन इतने अच्छे नंबर आएंगे यह कभी सोचा नहीं था. रिजल्ट मेरे लिए चौंकाने वाला है।

इशिता कहती है कि मद्रास स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर करने के बाद उसने सिविल सेवा में भाग लेने का फैसला किया. कुछ दोस्तों ने कोचिंग क्लास ज्वाइन करने का सुझाव दिया लेकिन इशिता सेल्फ स्टडी कर आगे बढ़ना चाहती थी. इशिता का कहना है कि बिना कोचिंग पढ़े भी यूपीएससी परीक्षा पास किया जा सकता है।

 

उसने पिछले वर्षों के टॉपर्स को सुनकर परीक्षा रणनीति तैयार की। भूगोल और राजनीति जैसे कुछ विषयों के लिए एनसीईआरटी की किताबें पढ़ीं। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र और करंट अफेयर्स पढ़ने से मदद मिलती है। मैंने यूपीएससी की तैयारी की लोकप्रिय किताबों से भी मदद ली, जिनमें राजनीति के लिए लक्ष्मीकांत और इतिहास के लिए स्पेक्ट्रम शामिल हैं।

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए वह कहती है कि यह एक ऐसी परीक्षा है, जहां अभ्यर्थी को सभी विषयों को जानने की जरूरत होती है और समयबद्ध तरीके से तैयारी करने से मदद मिलती है।उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के तैयारी करनी चाहिए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

खगड़िया के अमन किशोर बने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट, जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन

Share खगड़िया जिले के पसराहा निवासी स्व. रामजी सिंह के पौत्र और सब-लेफ्टिनेंट विमल किशोर तथा नूतन कुमारी के सुपुत्र अमन किशोर ने भारतीय नौसेना में सब-लेफ्टिनेंट बनकर पूरे जिले…

Continue reading
3 फीट कद, लेकिन हौसले आसमान छूते – भागलपुर के मुकेश मंडल बने सदर अस्पताल में ड्रेसर

Share प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा था, वहीं भागलपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। यह…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *