1750010027233
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण बना यादगार अनुभव

पटना, 15 जून।नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट), पटना के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने शनिवार को उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक भारतीय शिल्पकला की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और डिज़ाइन दृष्टि से महत्ता से परिचित कराना था।

छात्रों ने संस्थान के शिल्प संग्रहालय में क्यूरेटर के मार्गदर्शन में सुजनी कला सहित अन्य पारंपरिक शिल्पकला की सामाजिक-सांस्कृतिक पृष्ठभूमि को नजदीक से जाना। इसके साथ ही पुस्तकालय में उपलब्ध समकालीन और पारंपरिक शिल्प साहित्य का गहन अध्ययन कर डिज़ाइन प्रक्रिया, रंग संयोजन, बुनावट और रूप रचना की बारीकियों को समझा।

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सुजनी कला शाखा के प्रशिक्षकों से शिल्प निर्माण की वास्तविक प्रक्रिया का अवलोकन किया और उसकी तकनीक को करीब से देखा।

छात्रों के अनुसार यह शैक्षणिक भ्रमण न केवल एक रचनात्मक अनुभव बना, बल्कि उन्हें बिहार की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा से गहरे स्तर पर जोड़ने वाला अनुभव भी साबित हुआ। फैशन डिज़ाइन की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए पारंपरिक कलाओं की बारीक समझ उनके भविष्य के डिज़ाइन दृष्टिकोण को भी और समृद्ध करेगी।