Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग करते पकड़ा गया फर्जी टीटीई

ByKumar Aditya

अगस्त 28, 2024
fake ttat darbhanga railway station scaled

समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहे एक फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार फर्जी टीटीई की पहचान अखिल चौधरी के रूप में की गई। पिछले कुछ दिनों से अखिलेश टीटीई की वर्दी पहनकर गांव से निकलता था और दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर अलग-अलग ट्रेनों के आने पर यात्रियों के टिकट चेक करता था।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार,फर्जी टीटीई समस्तीपुर से ट्रेन संख्या 13212 पर चढ़ा और यात्रियों की टिकट जांच करने लगा। इसी दौरान एक यात्री को संदेह हुआ और इस मामले की जानकारी रेल प्रशासन को दी। फिर टाइगर स्क्वाड के चंद्र किशोर यादव और धर्मेंद्र कुमार द्वारा मामले की जांच करने के बाद फर्जी टीटीई अखिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं जब पकड़े फर्जी टीटी से पूछताछ की गई । पूछताछ पर उसने बताया कि वह रेलवे की तैयारी कर रहा है। उसकी इच्छा रेलवे ड्राइवर बनने की है।हालांकि उसने कहा कि वो टिकट चेक नहीं कर रहा था। बस ऐसे ही आया था। जबकि रेल प्रशासन की इस बात की जानकारी कई दिनों से मिल रही थी। लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading