अररिया, 17 जुलाई 2025:बिहार में जारी सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान अररिया से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। अररिया पुलिस ने परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी (मुन्ना भाई) को गिरफ्तार किया है, जो अपने दोस्त की जगह परीक्षा दे रहा था।
भागलपुर के उम्मीदवार की जगह दे रहा था परीक्षा
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर तैनात पुलिस की सतर्कता से राजेश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। वह भागलपुर निवासी जय कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा था, जबकि वह सुल्तानगंज का रहने वाला है।
आरोपी ने दोस्ती में दी थी परीक्षा!
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने दोस्त की मदद के लिए परीक्षा दे रहा था। हालांकि पुलिस ने इस दावे को लेकर जांच शुरू कर दी है कि क्या यह वाकई दोस्ती में किया गया काम था या इसके पीछे किसी संगठित गैंग या सिंडिकेट का हाथ है।
फिंगरप्रिंट और दस्तावेजों से पकड़ा गया फर्जीवाड़ा
पुलिस के अनुसार, बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद केंद्र के अधिकारियों ने तुरंत सतर्कता बरती और मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।
कड़ी निगरानी में हो रही है परीक्षा
एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी को और कड़ा किया गया है। हर अभ्यर्थी की पहचान सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक, CCTV और दस्तावेज जांच की जा रही है।


