IMG 20250709 WA0080
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 9 जुलाई 2025:मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यों में लापरवाही और शिथिलता को लेकर नारायणपुर प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) से जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, समेकित बाल विकास परियोजनाएं, भागलपुर ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

जारी पत्र में कहा गया है कि राज्यभर में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम युद्धस्तर पर जारी है, जिसे तय समय सीमा में पूर्ण करना अनिवार्य है। इसके लिए राज्य से लेकर प्रखंड स्तर तक प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है। लेकिन नारायणपुर प्रखंड से कार्य की धीमी प्रगति और असंतोषजनक स्थिति की जानकारी मिलने पर गंभीर चिंता जताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, नारायणपुर ने VC (वीडियो कॉन्फ्रेंस) के माध्यम से सूचित किया कि नारायणपुर अंतर्गत मतदान केंद्रों पर कार्यरत सेविकाएं और मतदान केंद्र पदाधिकारी पुनरीक्षण कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। गणना प्रपत्रों का संग्रह और पोर्टल पर अपलोडिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है।

इसके अलावा, महिला पर्यवेक्षिकाएं और सीडीपीओ द्वारा न तो क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है और न ही कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि प्रखंड स्तर पर अपेक्षित समन्वय और अनुशासन का अभाव है।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने यह भी कहा है कि यदि निर्धारित समयसीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ, तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु मामला उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा।