भागलपुर के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 5 नवंबर तक पूरा होगा कार्य
भागलपुर | 3 नवंबर 2025 | बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत भागलपुर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए ईवीएम (EVM) की कमीशनिंग का कार्य तेजी से जारी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के निर्देशानुसार यह कार्य 5 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
कड़ी सुरक्षा और निगरानी में चल रहा कमीशनिंग कार्य
सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटरों पर निर्वाची पदाधिकारी और सामान्य प्रेक्षक की निगरानी में, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईवीएम की जांच और सीलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहकर संतुष्ट हो रहे हैं कि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी ढंग से की जा रही है।
जिले में छह डिस्पैच सेंटर बनाए गए
भागलपुर जिले के सभी सात विधान सभा क्षेत्रों के लिए कुल 6 डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं, जहां ईवीएम की कमीशनिंग हो रही है —
- भागलपुर एवं नाथनगर विधानसभा क्षेत्र: राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी
- सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र: राजकीय महिला आईटीआई, भागलपुर
- बिहपुर विधानसभा क्षेत्र: इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, तुलसीपुर
- गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र: इंटर स्तरीय विद्यालय, नवगछिया
- पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र: लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मलिकपुर, पीरपैंती
- कहलगांव विधानसभा क्षेत्र: इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला, कहलगांव
इन सभी केंद्रों पर तकनीकी टीमों और निर्वाचन कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि सभी ईवीएम और वीवीपैट की जांच, सत्यापन और सीलिंग कार्य समय पर पूरा हो सके।
दो केंद्रों पर ईवीएम संग्रहण की व्यवस्था
ईवीएम के सुरक्षित संग्रहण हेतु दो प्रमुख केंद्र निर्धारित किए गए हैं —
- राजकीय महिला आईटीआई, भागलपुर: बिहपुर, गोपालपुर और सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्रों के लिए।
- राजकीय पॉलीटेक्निक, बरारी: भागलपुर, नाथनगर, कहलगांव और पीरपैंती विधानसभा क्षेत्रों के लिए।
इन संग्रहण केंद्रों से ही आगामी दिनों में मतदान दलों को रवाना किया जाएगा और ईवीएम आवंटन किया जाएगा।
जिले में 2686 मतदान केंद्र तैयार
भागलपुर जिले में कुल 2678 मतदान केंद्र और 8 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी केंद्रों पर सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए समय पर सभी ईवीएम की तैयारी पूरी कर ली जाए।
