Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Winter Cold e1706718430421

भागलपुर। बीते 24 घंटे में रात के तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। बावजूद ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन कनकनी बीते दो दिन से रात में पूरी तरह से गायब है। वहीं बुधवार को दिन में जबतक सूरज चमकता रहा, तब तक सुहाना मौसम लोगों को होता रहा। दिन ढलते ही शाम व रात में सर्द की रंगत घुल गई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो इसी तरह का मौसम अगले तीन दिन तक बना रहेगा। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

अभी 21 दिसंबर तक ऐसे ही दिन का मौसम, रात का पारा और चढ़ेगा 

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले तीन दिन तक रात के तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी तो वहीं दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें