IMG 4025

पटना | 3 मई 2025:

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को एक कार्यक्रम में शिक्षकों के वेतन में हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाया। ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’ नामक साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो संबंधित अफसरों और कर्मचारियों के वेतन की भी निकासी नहीं होने दी जाएगी।

टीआरई-1 शिक्षक की चिट्ठी ने झकझोरा

कार्यक्रम के दौरान जब टीआरई-1 के एक शिक्षक की चिट्ठी पढ़ी गई, तो उसमें शिक्षक द्वारा वेतन न मिलने की पीड़ा को ACS ने बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा:

“मैं बार-बार चेतावनी देता रहा हूं कि अगर शिक्षक को समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को भी वेतन नहीं मिलेगा। अब लास्ट वॉर्निंग है।”

ऑनलाइन व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश

एसीएस सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग अब वेतन और छुट्टियों समेत सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह ऑनलाइन कर रहा है। इसके लिए ई-शिक्षा ऐप में सुविधा दी गई है, जहां शिक्षक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वे हर सुबह ऐप की शिकायतें खुद देखते हैं और जब उन्होंने लंबित वेतन और एरियर से संबंधित शिकायतें देखीं, तो उन्हें गहरा दुख हुआ।

लापरवाही पर होगी कार्रवाई

एस. सिद्धार्थ ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वेतन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

“शिक्षकों की पीड़ा को अनदेखा नहीं किया जा सकता। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें कोताही बरतता है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।”