20250707 180105
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 7 जुलाई 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की औपचारिक शुरुआत में अभी कुछ दिन शेष हैं, लेकिन सुल्तानगंज की धरती पहले से ही शिवभक्ति में सराबोर हो चुकी है। नमामि गंगे घाट और कच्ची कांवरिया पथ पर देशभर से आए शिवभक्तों के जत्थे उमड़ने लगे हैं। चारों ओर “हर-हर महादेव” और “बोल बम” की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया है।

सीतापुर से पहुंचे श्रद्धालुओं की अनूठी मन्नत

इस बार उत्तर प्रदेश के सीतापुर से आए कांवरियों का एक जत्था विशेष मन्नत के साथ देवघर की ओर रवाना हुआ है। इन श्रद्धालुओं की कामना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के अगले प्रधानमंत्री बनें।
उन्होंने उत्तरवाहिनी गंगा से पवित्र जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम में अर्पण की तैयारी के साथ पैदल यात्रा आरंभ की है।

सुल्तानगंज बना शिवमय

श्रावणी मेले की शुरुआत से पूर्व ही सुल्तानगंज की गलियों में आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा है। हर दिन शिवभक्ति का उत्सव व्यापक होता जा रहा है।
प्रशासन की ओर से तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं और कांवरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

आस्था और राजनीति का संगम

जहां एक ओर यह यात्रा धार्मिक आस्था का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक समर्थन की झलक भी इसमें नजर आई। श्रद्धालुओं ने कहा कि योगी आदित्यनाथ सच्चे सन्यासी और जननायक हैं, और उनका नेतृत्व देश के लिए शुभ होगा