1750008024702
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 15 जून 2025।जिले में लगातार बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 19 जून 2025 तक कक्षा 8 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी विद्यालय, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र एवं कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे।

इसके साथ ही कक्षा 9 और उससे ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे तक ही संचालित की जा सकेंगी। दिन में बढ़ती तपिश और लू के कारण दोपहर के समय पढ़ाई पूरी तरह बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

कोचिंग संस्थानों के लिए भी समय निर्धारित किया गया है। आदेश के अनुसार, कोचिंग संस्थान केवल सुबह 10:00 बजे से पहले और शाम 4:30 बजे के बाद ही संचालित किए जा सकेंगे।

यह आदेश 16 जून 2025 से प्रभावी होगा और 19 जून 2025 तक लागू रहेगा। डीएम ने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों और कोचिंग संचालकों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

जिला प्रशासन ने यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक अत्यधिक गर्मी और लू चलने की संभावना जताई है।