WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 06 14 10 21 40 652 com.whatsapp edit

भागलपुर/सुल्तानगंज।श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रेलवे के वरीय अधिकारी, आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी मौजूद थे।

सुविधाएं सुदृढ़ करने का मिला आश्वासन

निरीक्षण के दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन केसान और नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने डीआरएम को रेल यात्री सुविधाओं को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसमें स्टेशन रोड की मरम्मत, परिसर में बाबा भोलेनाथ के गीत-धुन की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और पेयजल, सुल्तानगंज से देवघर तक अतिरिक्त कोच और सालभर के लिए सीधी ट्रेन की मांग की गई। इसके साथ अकबरनगर स्टेशन पर हाई मास्ट लाइट और अन्य यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी मांग की गई।

कांवरियों के लिए विशेष प्रबंध

डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा के लिए यात्री सेंड, स्वच्छ शौचालय, पेयजल व्यवस्था और देवघर के लिए नई ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। साथ ही यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्टेशन प्रबंधक और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।

इनकी रही उपस्थिति

निरीक्षण के मौके पर स्टेशन प्रबंधक गिरिश प्रसाद, लोजपा युवा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा नेता विकास कुमार कर्ण, प्रवीन कुमार, रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत रेलवे विभाग के अधिकारी, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें