
इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक को अतिरिक्त प्रभार
पटना, 04 जुलाई।बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय अधिनियम, 2021 की धारा 11(7) में निहित प्रावधानों के आलोक में डॉ. बिन्दे कुमार, निदेशक, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस), पटना को अगले आदेश तक बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्राप्त आदेश के अनुसार, डॉ. बिन्दे कुमार विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में तब तक कार्य करेंगे जब तक कि नवनियुक्त कुलपति कार्यभार ग्रहण नहीं कर लेते।
इस प्रस्ताव को सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू माना गया है।