मतदान कर्मियों और पुलिस बल की तैनाती की तैयारियों की ली गई विस्तृत जानकारी
भागलपुर | 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने की तैयारी में प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने गुरुवार को कहलगांव में बने डिस्पैच सेंटर — इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने वाहन पार्किंग स्थल, वज्रगृह (EVM सुरक्षा स्थल), और डिस्पैच काउंटरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी, कहलगांव अशोक कुमार मंडल को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मतदान सामग्रियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।
छह स्थलों पर बनाए गए डिस्पैच सेंटर
जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष के चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ने के कारण भागलपुर जिले में कुल छह डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। इनमें से कहलगांव विधानसभा क्षेत्र (संख्या 155) के मतदान कर्मियों और पुलिस बल को EVM और VVPAT मशीनों के साथ इसी शारदा पाठशाला डिस्पैच सेंटर से रवाना किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि हर मतदान कर्मी और सुरक्षा बल को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की तकनीकी या सुरक्षा बाधा उत्पन्न न हो।


