WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251009 200841852 scaled

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेजस्वी यादव की घोषणा – “हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी” – ने एनडीए खेमे में हलचल मचा दी है। इस घोषणा को जहां जनता में भारी चर्चा मिल रही है, वहीं एनडीए के नेता इसे “असंभव वादे” बता रहे हैं।

इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर करारा तंज कसा है। मांझी ने अपने X (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा

“लालू परिवार के सत्ता के प्रति बौखलाहट देखकर ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए कहेंगे – ‘यदि बिहार में राजद सरकार बनी तो हर परिवार के एक सदस्य को चाँद और मंगल ग्रह पर चार कठ्ठे का एक-एक फार्म हाउस दिया जाएगा।’ बेटा ललटेनवा… गदहा चाहे कितने कोशिश कर ले ओकर सिर पर सिंग नहीं निकल सकता, बूझे…”


तेजस्वी की घोषणा से बढ़ी एनडीए की बेचैनी

IMG 20251009 201107

तेजस्वी यादव ने हाल ही में ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार के हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस ऐलान ने एनडीए की राजनीतिक रणनीति को चुनौती दे दी है। गठबंधन के कई नेता इसे “झूठा सपना” बता रहे हैं और जनता को “भ्रमित करने वाला वादा” कहकर निशाना साध रहे हैं।


मांझी ने दिनकर की कविता का भी दिया हवाला

इससे पहले मांझी ने दिनकर की कविता की पंक्तियों का सहारा लेते हुए तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था कि सत्ता पाने की लालसा में राजद बेतुके वादे कर रही है, लेकिन जनता सब जानती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें