निर्वाचन के दौरान हर गतिविधि की हाई-क्वालिटी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर
भागलपुर | 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को जिला जनसंपर्क कार्यालय, भागलपुर स्थित मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला आईटी प्रबंधक और डायरेक्टर, एनईपी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया निगरानी पर विशेष फोकस
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन अवधि के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहों और गलत सूचनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम को और अधिक मजबूत किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें सभी पुलिस उपाधीक्षक, निर्वाची पदाधिकारी और वरीय प्रशासनिक अधिकारी शामिल हों।
जिलाधिकारी ने कहा,
“निर्वाचन से संबंधित किसी भी भ्रमण या बैठक की एचडी क्वालिटी तस्वीरें और चार-पांच पंक्तियों का सारांश उसी समय ग्रुप में साझा किया जाए। इसमें पदाधिकारी का नाम, भ्रमण स्थल, उद्देश्य, दिए गए निर्देश और उपस्थित अधिकारियों की जानकारी स्पष्ट रूप से दर्ज हो।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मीडिया कोषांग टीम इन जानकारियों को समय पर सोशल मीडिया पर अपडेट करे और प्रेस के लिए भी सामग्री उपलब्ध कराए।
दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश
डॉ. चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया टीम में केवल तकनीकी रूप से दक्ष कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए, ताकि चुनावी संचार प्रणाली तेज, सटीक और पारदर्शी बनी रहे। उन्होंने जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी को इस संबंध में तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।