WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251031 223533

सिवान, 31 अक्टूबर 2025: दरौंदा थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (स०अ०नि०) अनिरूद्ध कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या के मामले में सिवान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना दिनांक 29/30 अक्टूबर 2025 की रात को घटी थी, जब अज्ञात अपराधियों ने स०अ०नि० अनिरूद्ध कुमार की हत्या कर दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सिवान ने त्वरित अनुसंधान एवं उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था।

SIT टीम ने तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सातों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सभी अभियुक्तों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

जांच में खुलासा हुआ कि दरौंदा थाना क्षेत्र के सिरसॉव नवकाटोला निवासी पिंटू कुमार के मकान में बाहर से आकर कुछ नर्तकियाँ ठहरी हुई थीं। नर्तकी दल की एक महिला से मृतक स०अ०नि० अनिरूद्ध कुमार की मोबाइल पर बातचीत होती थी। यह बात नर्तकी के पति इमरान अंसारी को पता चल गई, जिसके बाद दीपावली के दिन दोनों के बीच विवाद हुआ।

इसके बाद इमरान अंसारी, राहुल कुमार और अन्य साथियों ने षड्यंत्रपूर्वक स०अ०नि० अनिरूद्ध कुमार को “प्रोग्राम” देखने के बहाने ग्राम सिरसॉव स्थित अरहर के खेत में बुलाकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।

मृतक के परिजनों के आवेदन पर दरौंदा थाना कांड संख्याः 517/25, दिनांक 31.10.25, धारा 103(1)/238/61(2)/3(5) बी.एन.एस. एवं 3(2)(1) एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सिवान पुलिस ने कहा है कि ऐसे जघन्य अपराधों में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते

  1. इमरान अंसारी, पिता-मकसूद अली अंसारी, सा० नेपालगंज, जिला बाके, नेपाल
  2. राहुल कुमार यादव, पिता-पशुपति यादव, सा० पिपरा, थाना दरौंदा, जिला सिवान
  3. रंजन कुमार श्रीवास्तव, पिता-मुन्ना लाल दास, सा० इनौली, थाना महाराजगंज, जिला सिवान
  4. संदीप सिंह, पिता-वशिष्ठ नारायण सिंह, सा० पसनौली सागर, थाना महाराजगंज, जिला सिवान
  5. समीर इद्रीशी, पिता-महमूद इद्रीशी, सा० नेपालगंज बाके, जिला बाके, नेपाल
    (दो अन्य महिला अभियुक्तों के नाम पुलिस ने गोपनीयता कारणों से सार्वजनिक नहीं किए हैं।)

बरामदगी

  • मृतक का मोबाइल फोन
  • सोने की चैन
  • अंगूठी
  • चांदी का ब्रेसलेट

छापेमारी दल के सदस्य

  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज
  • थानाध्यक्ष दरौंदा एवं थाना पुलिस बल
  • एसटीएफ टीम
  • जिला आसूचना इकाई, सिवान

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें