
भागलपुर, कहलगांव।शहर के शारदा पाठशाला मैदान में शुक्रवार को दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सांसद अजय कुमार मंडल के प्रयास से केंद्र सरकार की एडीआईपी (ADIP) एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना (RVY) के अंतर्गत आयोजित हुआ।
शिविर में कहलगांव अनुमंडल के पंजीकृत लगभग 550 लाभार्थियों को बैट्री चालित ट्रायसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी सहित अन्य सहायक उपकरण नि:शुल्क प्रदान किए गए। यह उपकरण न सिर्फ दिव्यांगजन की जीवनचर्या को आसान बनाएंगे, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की दैनिक गतिविधियों में भी सहयोगी सिद्ध होंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि अर्पणा कुमारी और जदयू जिलाध्यक्ष विपिन बिहारी ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगों व बुजुर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।