2025 2image 10 17 178310682samrat
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

आचार संहिता उल्लंघन मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित पांच पर आरोप तय

मुंगेर।2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित पांच लोगों के खिलाफ गुरुवार को न्यायालय ने आरोप तय कर दिए। यह कार्रवाई मुंगेर के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (द्वितीय) पंकज कुमार की अदालत में हुई, जहां सभी आरोपित पेश हुए।

मामला वर्ष 2014 का है, जब तारापुर के तत्कालीन बीडीओ शंकर प्रसाद सिंह द्वारा तारापुर थाना में कांड संख्या 35/14 के तहत आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि इन नेताओं ने बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकाला और आमसभा का आयोजन किया, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ।

गुरुवार को न्यायालय ने शेष पांच जीवित आरोपितों

  • उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,
  • पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,
  • समीर मधुकर,
  • दिवाकर,
  • और योगेंद्र
    के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए।

प्रकरण के तीन अन्य आरोपित – पूर्व विधायक नीता चौधरी, गणेश पासवान तथा देवानंद सिंह – की मृत्यु हो चुकी है।

उपमुख्यमंत्री के अधिवक्ता मुकुंद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने सभी आरोपों से इनकार किया है और अब अगली प्रक्रिया के तहत साक्ष्य पर बहस की जाएगी।

इस मौके पर न्यायालय पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं, इसलिए न्यायालय की कार्रवाई में सम्मिलित होने स्वयं उपस्थित हुआ हूं।”