Screenshot 2025 06 27 10 58 54 536 com.facebook.katana edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 27 जून 2025: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पटना के तत्वावधान में साइकिल रैली और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बिहार म्यूजियम से हुई, जहाँ से एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने BIT पटना कॉलेज तक साइकिल रैली निकाली। रैली के माध्यम से युवाओं ने आमजन को नशा विरोधी संदेश दिया।

BIT पटना कॉलेज में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, युवा सांसद श्रीमती शांभवी चौधरी, एनसीबी बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक आनंद, BIT पटना के निदेशक आनंद कुमार सिन्हा, मनोचिकित्सक डॉ. निखिल गोयल और दिशा संस्था की श्रीमती राखी सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए।

राज्यपाल ने कहा कि नशा केवल शरीर को नहीं, बल्कि चेतना को भी प्रभावित करता है। उन्होंने समाज को आह्वान किया कि व्यक्ति अपने जीवन में अमृत (सकारात्मकता) की मात्रा बढ़ाएं और विष (नकारात्मकता) को संयम के जरिए घटाएं। उन्होंने एनसीबी की इस मुहिम की सराहना करते हुए राजभवन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद शांभवी चौधरी ने विशेष रूप से महिलाओं पर नशे के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष प्रभावों को रेखांकित किया और युवाओं से इस लड़ाई में भाग लेने की अपील की।

एनसीबी निदेशक अभिषेक आनंद ने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए MANAS पोर्टल, हेल्पलाइन नंबर 1933 और तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति की जानकारी दी। कॉलेज निदेशक श्री आनंद कुमार सिन्हा ने अपने संस्थान को नशा मुक्त घोषित किया।

मनोचिकित्सक डॉ. निखिल गोयल ने चेताया कि अफीम और उससे प्रेरित नशे की लत में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है।

कार्यक्रम के अंत में महामहिम राज्यपाल ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी एजेंसियों के अधिकारी, NSS और NCC के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।