Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की पंडाल में बैठेंगे 50 हजार लोग, 27 स्थलों पर पार्किंग

ByKumar Aditya

फरवरी 16, 2025
FB IMG 1739677142216

राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 24 फरवरी की प्रस्तावित भागलपुर यात्रा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा में डीएम ने बताया कि कार्यक्रम में आनेवाले वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों पर वाहन पार्किंग बनाया जा रहा है। जहां तीन हजार बसें और सात हजार छोटी गाड़ियों की पार्किंग की जा सकेगी। मुख्य मंच इतना बड़ा बनाया जा रहा है कि मंच पर तीन कतार में पर्याप्त संख्या में बैठने की व्यवस्था की जा सकेगी। पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। जिसे 15 सेक्टर तथा तीन कतार में बांटा गया है। वीवीआईपी, मीडिया कर्मी, पदाधिकारी एवं सभी संबंधित कर्मियों के लिए अलग-अलग रंग के पहचान पत्र की व्यवस्था रहेगी।

डिप्टी सीएम को जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी दी। डीएम ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि मंच का निर्माण, बैरिकेडिंग, हेलीपैड का निर्माण और पार्किंग स्थल पर तेजी से काम किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा लगभग 75 स्टॉल लगाए जाएंगे। जो पीएम के कार्यक्रम के बाद भी दो दिनों तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों के लिए पर्याप्त संख्या में कई स्थलों पर शौचालय एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था की जा रही है। शुद्ध पानी पीने के लिए 64 टेप (नल) रहेगा। 17 फरवरी तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

समीक्षा भवन में आयोजित बैठक में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधान पार्षद डॉ. एनके यादव, विधायक कुमार शैलेंद्र, पवन कुमार यादव के अलावा आईजी विवेक कुमार, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत उपस्थित रहे। जबकि ऑनलाइन बैठक में भागलपुर एवं मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार जुड़े रहे।

● मंच पर तीन कतार में पर्याप्त संख्या में बैठने की व्यवस्था की जा रही

● कई स्थलों पर शौचालय और वाटर एटीएम की व्यवस्था की जा रही

सम्राट ने पीएम के दोबारा आने के दिए संकेत

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि विक्रमशिला यूनिवर्सिटी से संबंधित सवाल पर कहा कि एक कानून बनाकर संसद में बिल लाया जाएगा। इसके बाद शिलान्यास करने पीएम फिर आएंगे। भागलपुर में नये हवाई अड्डा के निर्माण में हो रही देरी से संबंधित सवालों पर बगैर जवाब दिए कार में बैठ गए।

पार्किंग स्थल पर भी पंडाल की व्यवस्था की जाएगी

वीवीआईपी के ठहरने के लिए पर्याप्त संख्या में आवासन की व्यवस्था की गई है। वाहन पार्किंग स्थल पर भी पंडाल की व्यवस्था रहेगी। डीएम ने कहा कि जिलावार काउंटर लगाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने 23 एवं 24 फरवरी को यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने तथा स्वच्छता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सुभाष यादव को पहले खुलासा करना था: संतोष

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर उनके साले सुभाष यादव के लगाए आरोपों को भाजपा सही बता रही है। भागलपुर के प्रभारी और राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सुभाष जी गलत थोड़े बोल रहे हैं। लालू राज में अपहरण उद्योग का दर्द मुझसे भला कौन अच्छी तरह से जानेगा। पटना में जब मेरे बेटे का अपहरण हुआ था तो किसने मुझसे कितनी रकम की मांग की थी? सबका चिह्वा है। बोले, सुभाष यह खुलासा काफी पहले करते तो अच्छा होता।

ऐतिहासिक होगी सभाबांटे जा रहे आमंत्रण पत्र

प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के नेता जुट गए हैं। इसके लिए शनिवार को भाजपा प्रदेश महामंत्री ललन मंडल, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, जिला अध्यक्ष संतोष साह के साथ भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने अधिवक्ताओं को न्योता दिया। पवन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए गांव-गांव से लोग पहुंचेंगे। इस दौरान मनीष दास, रोशन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेश मिश्रा, भोला मंडल, चंदन ठाकुर, योगेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

कार्यकर्ताओं से ली सभा की तैयारी की जानकारी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के शनिवार को भागलपुर आगमन पर सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष संतोष साह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की तकदीर और कृषि क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम तेजी से चल रहा है। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने 24 फरवरी को प्रस्तावित ऐतिहासिक जनसभा की तैयारी को लेकर विस्तार से जानकारी दी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading